4 बच्चों की मां पर चढ़ा प्रेम रोग, आशिक के साथ हुई फरार
प्यार तो किसी भी उम्र में हो सकता है। मथुरा जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां 4 बच्चों की मां को एक शख्स से इश्क हुआ।वो भी इस कदर कि एक दिन महिला अपने प्रेमी को लेकर भाग भी गई।अब महिला की बेटियों ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनकी मां को वापस बुलवा दो। मथुरा के महावन थाना क्षेत्र का रहने वाला कुलदीप नामक दूधिया 4 बच्चों की मां को घर से भगा ले गया।इश्क में अंधी हुई कलयुगी मां बेटियों को छोड़ प्रेमी का दामन थामकर बेटे को लेकर भाग गई।जानकारी के मुताबिक महिला का जिस गांव में ससुराल है। उसी गांव के रहने वाले एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हो गई। फोन पर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता गया और दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी और प्रेम प्रसंग इस कदर आगे बढ़ गया कि दोनों ने एक साथ रहने का मन बना लिया। जिसके बाद महिला अपने पति और 3 बच्चियों को छोड़कर अपने बेटे और घर में रखे जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह जाते जाते घर में रखे लाखों के जेवरात और नगदी भी अपने साथ ले गई है।SSP कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने बताया कि गांव के रहने वाला कुलदीप, रामकुमार, टिटूली, गिरवर, रामू, धर्मवीर 20 जनवरी की रात को बहला फुसला कर उसकी पत्नी को ले गए।फिलहाल पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं