महाकुंभ क्षेत्र में 15-16 फरवरी को नो व्हीकल जोन घोषित
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र आज और कल यानी 15 और 16 फरवरी को नो व्हीकल जोन रहेगा। शनिवार-रविवार की छुट्टी रहने की वजह से महाकुंभ में फिर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने का अनुमान है।जिसके देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से एहतियात बरतते हुए ये तैयारी की गई है।इन दो दिनों तक अब मेला क्षेत्र में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी। बाहर से आने वाले वाहनों को प्रयागराज सीमा क्षेत्र पर बनी पार्किंग और होर्डिंग एरिया में रोका जाएगा।प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।इस बीच वीकेंड के दोनों दिन मेला क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया है। जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान कोई भी पास भी मान्य नहीं होगा। पास वाले वाहनों को उचित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि वीकेंड के दिन रोजाना एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दरअसल माघ पूर्णिमा स्नान से पहले आए वीकेंड पर भी प्रयागराज में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली थी। जिसकी वजह से आसपास के जिलों में भी वाहनों की लंबी क़तार लग गई थी और भयंकर जाम लग गया था।श्रद्धालुओं को भी जाम की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस दौरान महाकुंभ आए लोगों को कई किमी दूर तक पैदल चलकर संगम तक पहुंचना पड़ा। यही नहीं पूरे प्रयागराज में व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए CM को कमान संभालनी पड़ी।यहीं नहीं उन्होंने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित यश को प्रयागराज भेजा और माघ पूर्णिमा स्नान संपन्न होने तक वहीं रहने के निर्देश दिए थे।इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस वीकेंड पर भी पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।जिसे देखते हुए अब प्रयागराज को 2 दिन के लिए नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं