ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में पी०एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पी०एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत जनपद को कुल आवंटित लक्ष्य 20000 को निर्धारित समय में पूर्ण किये जाने हेतु प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।    उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद सुलतानपुर में कार्य सभी वेण्डर फर्मों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वेण्डर प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं का पंजीकरण एवं आवेदन का कार्य प्रतिदिन पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि सोलर प्लाण्ट की स्थापना कम से कम प्रतिदिन 01 पूर्ण कराने का प्रयास करें, जिससे प्रत्येक वेण्डर फर्म के माध्यम से प्रति माह 30 सोलर प्लाण्ट की स्थापना काकार्य पूर्ण हो जायें। निदेशक उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा लखनऊ स्तर से से भी वेण्डर फर्माे को प्रतिदिन न्यनतम 01 प्लाण्ट लगाये जाने हेतु कहा गया है। पीएम सूर्य घर मृफ्त बिजली योजना सोलर प्लाण्ट स्थापना एक अति महात्वाकांक्षी योजना है, जिससे घरेलू उपभोक्ता को 01 किलोवाट के संयंत्र पर रू० 45000.00, 02 किलोवाट के संयत्र पर रू०90000.00, 03 किलोवाट के संयंत्र पर रू० 108000.00 का अनुदान तथा 04 किलोवाट से 10 किलोवाट तक 108000.00 अन्तर्गत स्वीकृत विद्युत भार के उपभोक्ताओं को रू० 108000.00 काअनुदान अधिकतम देय है। प्रति किलोवाट से संयंत्र की दर रू० 65000.00 किलोवाट अनुमानित है। उपभोक्ता द्वारा संयंत्र स्थापना के सम्बन्ध में यूपीनेडा में पंजीकृत एवं अनुबन्धित तथा कार्यरत वेण्डरफर्मों से सम्पर्क कर पंजीकरण आवेदन एवं प्लाण्ट स्थापना अनुदान बैंक ऋण, विजली से सम्बन्धित आदि समस्त कार्य पूर्ण की जाती है। जनपद सुलतानपुर में कार्यरत वेण्डर फर्म क्रमशः कौशल इलेक्ट्रानिक्स सुलतानपुरं-9682745075, हरीश इण्टर प्राइजेज सुलतानपुर 9838228606, सोलेक्सा सर्विसेज प्रा० लि० सुलतानपुर 9044311222, जगदम्बा इण्टर प्राइजेज सुलतानपुर 6387123760, सिद्धी विनायक बायो गैस एजेन्सी सुलतानपुर 938420350, उत्तम इण्टर प्राइजेज सुलतानपुर 9794284888, इको सोलर सलूशन्स सुलतानपुर 7838667850, हाया ग्रीव ऊर्जा प्रा० लि० सुलतानपुर 9621008252, आई० टी0 वर्ल्ड प्रा0 लि०, सुलतानपुर 7703000392, रवि स्टील एण्ड इलेक्ट्रानिक्स सुलतानपुर 9792987725, आकूृपाद मार्केटिंग प्रा० लि० रायबरेली 9506037000, श्री सोलर पावर गौरीगंज अमेठी 945514475, आस्था एग्रो प्रोडेक्ट सप्लायर एण्ड सर्विसेज अमेठी 9565927818 वर्तमान में कार्य किया जा रहा है, जिससे इच्छुक उपभोक्ता सम्पर्क कर अपना सोलर प्लाण्ट लगवा सकते है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देंशित किया गया कि जनपद में प्लाण्ट की स्थापना की प्रगति बढ़ायी जाये, अधिक से अधिक सोलर प्लाण्ट की स्थापना अनुमानित की जाये।  इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, एलडीएम, बैंकों के कोआर्डिनेटर, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शहरी मीटर, नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ- साथ वेण्डर फर्म उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं