ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति ,सुबह 89.75 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान


लखनऊ 
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी है. वसंत पंचमी से पहले भी भक्तों की भीड़ स्नान के लिए उमड़ रही है. इस क्रम में शनिवार की सुबह 8 बजे तक 54 लाख 26 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। दोपहर के वक्त उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा है।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मेला क्षेत्र में पहुंचेंगेप्रयागराज महाकुंभ 2025 में रोजाना एक नया विश्व रिकार्ड बनता हुआ नजर आ रहा है महाकुंभ में अब तक आबादी के लिहाज से दुनिया के चौथे-पांचवे सबसे बड़े देश इंडोनेसिया और पाकिस्तान की आबादी से कहीं अधिक लोग 32 करोड़ लोग महज 19 दिन के अंदर स्नान कर चुके हैंअगले 24 घंटे के अंदर अमेरिका की आबादी से भी अधिक लोग महाकुंम में स्नान कर एक नया रिकार्ड बनाने जा रहे हैंप्रयागराज महाकुम्भ में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह 10 बजे तक 89.75 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।महाकुम्भ में अबतक 32.36 करोड़ लोगो ने स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज दौरा होने वाला है इस दौरान मुख्यमंत्री योगी 9:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे यहां वह उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगें। मुख्यमंत्री योगी विभिन्न देशों से आ रहे राजनायिकों का भी स्वागत करेंगें  दिन भर प्रयागराज में रहने के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम 7:35 पर प्रयागराज से लखनऊ लौटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं