ब्रेकिंग न्यूज

महिला सिपाहियों के फोन पर पहुंचे अश्लील फोटो, SP ने सिपाही को निलंबित किया

 


हरदोई जिले में एक सिपाही के कृत्य ने महकमे को शर्मसार कर दिया। बैंक लोन की किस्त भरने के लिए छह महिला सिपाहियों की अश्लील फोटो उनके वाट्सएप नंबरों पर भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। रुपये देने से मना करने पर फोटो प्रसारित करने की धमकी देने लगा।परेशान होकर एक महिला सिपाही ने साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराई। जांच में सत्यता सामने आने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महिला सिपाही ने तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने उसके वाट्सएप नंबर पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर भेजी, इसके बाद रुपयों की मांग करने लगा।जांच के दौरान वह नंबर कासिमपुर थाने में तैनात सिपाही विनय कुमार का निकला। विनय मूल रूप से गोंडा जिले का निवासी है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि उसने बैंक से लोन लिया था, जिसकी समय से किस्त नहीं दे पा रहा था। इसी के चलते उसने महिला सिपाहियों की अश्लील फोटो बनाकर वाट्सएप नंबरों पर भेजकर रुपये की मांग करता रहा। एक-एक कर उसने छह महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सिपाही को निलंबित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं