ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज में मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ से अधिक लोगों ने किया अमृत स्नान


प्रयागराज तीर्थराज में महाकुंभ के महास्नान को उमड़ा देश-दुनिया का जन ज्वार -जीवनदायिनी गंगा  यमुना व पौराणिक सरस्वती के पावन संगम में महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया का जन समुद्र उमड़ पड़ा है।पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार को महाकुंभ का महास्नान  शुरू हो चुका है।

महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। महानिर्वाणी अखाड़े के अमृत साधु-संत स्नान के लिए जा रहे हैं। सुबह 12 बजे तक एक करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।नियमों का अनुशरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को अमृत स्नान में स्नान क्रम भी जारी है। वहीं नागा साधुओं ने अमृत स्नान के दौरान युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग नागा साधु के युद्ध कला प्रदर्शन को देख रहे हैं।DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला पर कहा 13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है। पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए।

12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है। प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।पंचायती निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं ने भाला, त्रिशूल और तलवारों के साथ अपने शाही स्वरूप में अमृत स्नान किया। साधु-संत घोड़े और रथों पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।

उनके साथ चल रही भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं के जयघोष ने माहौल को और दिव्य बना दिया। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है।सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

कोई टिप्पणी नहीं