मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP ने चंद्रभान पासवान को दिया टिकट
लखनऊ अयोध्या की हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। अजीत प्रसाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने की वजह से मिल्कीपुर सीट रिक्त हुई थी।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फ़रवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को आएंगे.बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हो गई थी। नामांकन का आखिरी दिन 17 जनवरी है। खरमास की वजह से किसी भी दल के प्रत्याशी ने अभी नामांकन नहीं किया है। मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही खरमास की समाप्ति हो गई है।लिहाजा 15 जनवरी से प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं।गौरतलब है कि मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है।वहीं पिछले उपचुनाव के नतीजों को देखते हुए बसपा ने भी इस बार प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है।लिहाजा अब इस सीट पर सीधा मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं