गाड़ी पर खड़े होकर स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान
नोएडा में अक्सर लोग बाइक और कार से स्टंट करते रहते हैं।यहां के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। ऐसे में फेमस होने की सनक और कानून की अनदेखी करना 3 युवकों को महंगा पड़ गया।नोएडा के सेक्टर 126 में सड़क पर फॉर्च्यूनर गाड़ी से खतरनाक स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई की है।इस वायरल वीडियो में 3 युवक बेफिक्र होकर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 33 हजार रुपए का चालान काटा है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।सोशल मीडिया पर वायरल होता यह वीडियो में फॉर्च्यूनर गाड़ी पर एक युवक बोनट पर बैठा हुआ है।जबकि दो अन्य युवक गाड़ी की खिड़कियों से बाहर लटककर स्टंट कर रहे हैं। ये युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने में इतने मग्न थे कि उन्हें न तो कानून का डर है और न ही सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा की कोई फिक्र है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद गाड़ी सहित तीनों युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है।पुलिस ने वीडियो की जांच कर गाड़ी और उसमें शामिल युवकों की पहचान की।इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 33 हजार रुपए के चालान के साथ तीनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो ये वीडियो करीब 8 दिन पुराना है।
कोई टिप्पणी नहीं