दरोगा और सिपाही पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशो से पुलिस की हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में दो बदमाशो को लगी गोली।कुड़वार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से जुड़ा मामला।घायलों का चल रहा है इलाज। सोमवार को उपनिरीक्षक राम बाबू सिंह व आरक्षी अनुज तिवारी पर किया था हमला।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 जनवरी को ग्राम प्रतापपुर थाना कुडवार में पुलिस टीम पर हमला किया गया था। जिसमें एक उ0नि0 व एक आरक्षी घायल हो गये थे। जिसमें उ0नि0 को लखनऊ रेफर किया गया था।
इस सम्बन्ध में थाना कुडवार में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें 02 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्ति थे। आज विवेचना के क्रम में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि इसी अभियोग से सम्बन्धित तीन अपराधी धनपतगंज से कुडवार की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना कुडवार पुलिस और एसओजी टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी करने पर इन अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। जवाबी कार्यवाही व आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी। जिसमें 02 अभियुक्त घायल हुए हैं। उनके पैर में गोली लगी है और एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं