संगम पर उमड़ा जनसैलाब , 28 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है। भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने को कहा गया है।13 जनवरी से लेकर 30 जनवरी की सुबह तक कुल 28 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवन डुबकी लगायी। 30 जनवरी की सुबह से अभी तक 55 लाख 11 हज़ार श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगायी।
घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए और बोले इतनी तैयारियों के बावजूद यह हादसा बेहद दुखद है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम 7 बजे से ही काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन प्रयागराज पहुंचकर स्नान भी कर रहे थे और काफी बड़ी संख्या में ब्रह्म मुहूर्त का भी इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अखाड़ा मार्ग पर संगम तट पर यह हादसा हुआ। यह हादसा भारी भीड़ के द्वारा अखाड़ा मार्ग के बैरिकेड्स को तोड़ने और उसके बाद उससे कूदकर जाने के कारण हुआ है। जिसमें 30 के आसपास लोगों की मृत्यु हुई है।36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है। शेष घायलों को उनके परिवार से सदस्य लेकर चले गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं