महाकुंभ भगदड़ में तीस लोगों की मौत, सीएम योगी हुए भावुक, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता
लखनऊ महाकुंभ भगदड़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "संगम तट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हदासा हुआ। जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए है।इस घटना में करीब तीस लोगों की मौत हुई है और 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है शेष घायलों को उनके परिवार के लोग लेकर चले गए हैं। घटना दुखद है उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। तीस लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा घटना अत्यंत दुखद है मृतकों के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस घटना की पूरी जांच करवा करके हम इसकी तह में जाएंगे। इसके अलावा पुलिस के स्तर पर भी हम लोग इसकी अलग से जांच करवाएंगे कि ये घटना किन कारणों की वजह से हुई है। मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। न्यायिक आयोग इस पूरे मामले को देखकर एक समय सीमा के अंदर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा।
कोई टिप्पणी नहीं