सुल्तानपुर में नकली पहचान पत्र के सहारे विदेश भागने की फिराक में था पंजाब का युवक
सुल्तानपुर राजधानी लखनऊ से आई आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS)ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। एटीएस से जुड़े सूत्रों ने बताया की कादीपुर के तवक्कलपुर नगर में पंजाब का युवक पहचान छुपा कर रह रहा था ।उसने विदेश जाने के लिए सुल्तानपुर के फर्जी अभिलेख लगाकर पासपोर्ट अप्लाई किया था।पासपोर्ट के सत्यापन में लगी अभिसूचना इकाई की गोपनीय रिपोर्ट में एटीएस सक्रिय हो गयी।एटीएस की टीम जब कादीपुर के तवक्कलपुर नगरा क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे तैयार किए गए पासपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर ली और जांच में सभी अभिलेख कूट रचित पाए गए ।इस बीच कादीपुर की पुलिस टीम घण्टो इस मामले में सुस्त पड़ी रही ।पता तो यह भी चला है कि एटीएस की टीम ने समय जाया न करते हुए क्षेत्र में पहुंच कर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए युवक ने पासपोर्ट में जो फोटो लगाई उसमें उसने दाढ़ी बाल कटवा रखे हैं। जबकि पंजाब से उसकी मूल फोटो मंगवाई जा रही है। पंजाब का फाजिल्का जिला पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है जो वर्ष 2011 में अस्तित्व में आया!पता चला है कि वहां का एक युवक मान पुत्र गुरुबख्श सुल्तानपुर में फर्जी दस्तावेज (जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र)बनाकर रह रहा था।फिलहाल वह असली के बजाय नकली पहचान के सहारे विदेश क्यों भागना चाहता था यह सवाल अभी अनुत्तरित है, एटीएस के एक अफसर ने बताया कि पंजाब पुलिस के सम्पर्क में यूपी एटीएस है ,शीघ्र पूरे मामले का खुलासा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं