ब्रेकिंग न्यूज

18 जिलों में होगी बारिश, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड


लखनऊ मौसम तेजी से बदल रहा है।कोहरा, धूप और ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैवहीं अन्य जिलों में घने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैIMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, संभल, रामपुर, मथुरा, आगरा समेत गौतमबुद्ध नगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा।वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। 25 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। हालांकि 26 जनवरी के लिए फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

कोई टिप्पणी नहीं