ब्रेकिंग न्यूज

UP में पकड़ा गया गुजरात का VIP चोर

 


गोरखपुर पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी के हीरे और सोने के जेवरात समेत नगदी बरामद किया है।दिलचस्प है कि शातिर चोर देश भर में केवल 5  और 7 स्टार होटलों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसने अब तक 25 से अधिक होटलों में चोरी की वारदातें की हैं। जिनमें मुंबई का ताज होटल भी शामिल है।  मुंबई के होटल ताज से ही उसने अपने अपराध की शुरुआत की थी।पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने ही गोरखपुर के तारामंडल स्थित मैरियट होटल में बीते 16 नवंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुजरात के वलसाड निवासी जयेश रावजी सेजपाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने पहली बार ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया। जिसका नतीजा यह रहा कि आरोपी के पुराने अपराधों का सुराग मिला।जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी जयेश ने साल 2023 में करनाल, हरियाणा में भी एक चोरी की थी और वहां से गिरफ्तार किया गया था। CCTV फुटेज में मिले उसके चेहरे के आधार पर गोरखपुर पुलिस ने करनाल पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खुलासे के दौरान  ने बताया कि जयेश रावजी सेजपाल 2000 से 5 और 7 स्टार होटलों में चोरी कर रहा है। उसकी पहली चोरी मुंबई के ताज होटल में हुई थी। इसके बाद उसने चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयम्बटूर, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ समेत 25 से अधिक शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं