प्रज्ञा एकेडमी स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
सुल्तानपुर कुड़वार कस्बा स्थित प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के बच्चों ने बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। स्कूली बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर बायो डायवर्जन,सौर्य मंडल, ड्रिप सिस्टम,एयर प्यूरी फायर,सोलर सिस्टम, वर्षा सूचक,तेल संशोधन (आयल रिफाइनरी),सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण,कार्बनिक व अकार्बनिक खेती, सीवेज ट्रीटमेंट, ज्वालामुखी (वालकैनो),पवन चक्की (विंड मिल)पेट्रोल पंप, दिन और रात रोटेशन) स्मार्ट सिटी,चंद्रयान-3, हास्पिटल आदि की प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने 30-35 प्रकार के माडल प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचकर फीता काटा तथा मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत कराया। वहीं जानकारी देते हुए प्रज्ञा एकेडमी के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि ने बताया कि प्रज्ञा एकेडमी में विगत सात वर्षों से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रत्येक विद्यालयों में यह विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए।हमारा भारत देश आज विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि गुरु जी कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।आवश्यकता के हिसाब से हमें नए-नए आविष्कार करने हैं।प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल तथा अन्य भी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आवश्यकता पड़ने पर आविष्कार जरुर करेंगे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल शिवानंद उपाध्याय ने कहा कि प्रज्ञा एकेडमी के बच्चों के दिमाग में जो बनाने के लिए रहता है उसे बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं।आज का युग विज्ञान और आधुनिकता का है। स्कूल के बच्चे पिछले चार-पांच दिनों से बच्चे प्रोजेक्ट बनाने को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। ज्यादातर बच्चों ने हास्पिटल बनाया।इन दिनों हम-लोग अनेकों बीमारियों से गुजर रहे हैं।
बच्चों ने कई प्रकार के डेमो तैयार किया है। वहीं स्कूल के डायरेक्टर आशीष कुमार अग्रहरि ने बताया कि स्कूल के बच्चे आर्या सिंह,पूर्वी सिंह,प्रज्ञा अग्रहरि, अर्पिता चौरसिया, अनन्या तिवारी की टीम ने सोलर सिस्टम, आलोक कुमार,प्रियांश मिश्रा,दिव्यांस मिश्रा की टीम ने वर्षा सूचक, आदर्श,अनिकेत तिवारी की टीम ने अर्थ वेव अलार्म,भूमि गुप्ता की टीम ने वायो डायवर्जन,आदित्य पाठक,नैतिक की टीम ने विंड मिल पवन चक्की,अनामिका, अपूर्वी पांडेय,आकांक्षा यादव की टीम ने सौर्य मंडल,आराध्य श्रीवास्तव,प्रखर श्रीवास्तव व आदर्श यादव की टीम ने एयर प्यूरी फायर सिस्टम, शिवांश सिंह,नैतिक, अभय चौरसिया की टीम ने ड्रिप सिस्टम, रुद्राक्ष मिश्रा,शिवांश पाठक,अभियुदित शुक्ला की टीम ने चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट तैयार किया। वहीं स्कूल के बच्चों ने सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, कार्बनिक और अकार्बनिक खेती, सीवेज ट्रीटमेंट, ज्वालामुखी,पैट्रोल पंप,अर्थ रोटेशन,स्मार्ट सिटी,हास्पिटल, चन्द्रयान समेत कई प्रोजेक्ट बच्चों ने तैयार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी बच्चों से उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लिया और शुभकामना दी। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी बच्चों को मेडल तथा सील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं