सुल्तानपुर चीनी मिल पेराई सत्र 2024-25 का विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन कर किया गया शुभारम्भ
सुल्तानपुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने संयुक्त रूप से किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का विधि विधान के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात गन्ना किसान के ट्रैक्टर ट्राली पर फूल माला चढ़ाकर विधि विधान के साथ तौल करायी गयी तथा डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेराई सत्र 2024-25 के शुभारम्भ होने से आस-पास के किसानों को सहूलियत होगी तथा उन्हें समय से अपनी फसल का मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने क्षेत्रीय गन्ना उत्पादकों से अपनी फसल को मील तक लाने की अपील की। विधायक सदर ने पेराई सत्र 2024-25 के शुभारम्भ अवसर पर सभी गन्ना उत्पादकों और अन्य स्थानीय कृषकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस चीनी मिल के शुभारम्भ हो जाने से गन्ना किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गन्ना उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, चीनी मिल सचिव/प्रधान प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद, उप सभापति एवं सदस्य संचालक मण्डल किसान सहकारी चीनी मिल प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं