ब्रेकिंग न्यूज

नहीं म‍िला पान तो शख्‍स ने कर फायर‍िंग


आगरा जिले में दिल्ली गेट स्थित पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर पान की दुकान पर बुधवार रात 12 बजे प्रॉपर्टी डीलर ने रंगबाजी में लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ पांच राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। नशे में धुत प्रापर्टी डीलर दुकान पर पान खाने पहुंचा था। वहां ग्राहकों की भीड़ होने पर पांच मिनट तक नंबर नहीं आया।प्रापर्टी डीलर ने रंगबाजी में पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक पांच फायर किए पान की दुकान पर जुटे लोगाें में भगदड़ और दहशत फैल गई। गोलियां चलने की आवाज सुनकर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पिस्टल समेत दबोच लिया। मौके से पांच राउंड चले कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।घटना बुधवार रात 12 बजे की है। फुलट्टी बाजार कोतवाली का शिवम भार्गव प्रॉपर्टी डीलिंग और ठेकेदारी का काम करता है। उसका संजय प्लेस में कार्यालय है। आरोपित दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने वृंदावन पान भंडार पर आया था। वहां पहले से कई लोग खडे़े थे। शिवम ने दुकानदार महेश राठौर से पान लगाने को कहा। दुकान पर पहले से खड़े ग्राहकों की भीड़ थी।इसके बाद शिवम बराबर में स्थित सुरेंद्र की दुकान पर पान लेने गया। वहां भी कई ग्राहक पहले से होने के चलते उसका नंबर नहीं आया। पांच मिनट तक पान नहीं मिला तो नशे में धुत आक्रोशित प्रापर्टी डीलर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने पांच राउंड फायर किए जिससे दुकान पर जुटे लोग भाग खड़े हुए। आरोपित दुकान के काउंटर पर रखे पान लेकर कार की ओर जाने लगा।इधर गोलियां चलने की आवाज सुनकर चौकी पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दारोगा ने आरोपित शिवम भार्गव को पिस्टल समेत दबोच लिया। उसकी कार कब्जे में ले लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने के बाद एक घंटे से वहां घूम रहा था। दुकानों पर पान लेने गया था। वहां देर होती देख उसे गुस्सा आ गया गोलियां चला दीं इंस्पेक्टर  ने बताया कि आरोपित शिवम भार्गव के विरुद्ध आम नागरिकाें की सुरक्षा से खिलवाड़ पर बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं