ब्रेकिंग न्यूज

UP के इन जिलों में दिखेगा कोहरा


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है और ठंड ने दस्तक दे दी है।मौसम विभाग ने अब उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि 4 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा हो सकता है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।IMD के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया सुल्तानपुर में सुबह के समय कोहरा दिखाई दे सकता है।बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर  ने बताया कि नवंबर का महीना ठंड के सीजन की शुरुआत का संकेत दे रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा दिखाई देने के साथ-साथ हल्की बारिश की बूंदें भी पड़ सकती हैं।आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। इस दौरान ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं