ब्रेकिंग न्यूज

PM आवास योजना में घोटाला , अधि‍कार‍ियों पर होगी कार्रवाई

 


बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के तहत 27.50 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। जिला नगरीय विकास अभिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से 11 आवास बनाए बिना ही फर्जी जियोटैग कराकर 2.50-2.50 लाख रुपये का गबन किया गया है। जिलाधिकारी  द्वारा कराई गई जांच में घोटाला सामने आने के बाद राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक  ने बाराबंकी की परियोजना अधिकारी विजया तिवारी को जिले से हटाकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विजया के साथ ही बाराबंकी के पूर्व परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को आरोप पत्र दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्त पर आए सौरभ वर्तमान में लखनऊ डूडा में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सौरभ के खिलाफ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।बाराबंकी के जिलाधिकारी ने 12 नवंबर को सूडा निदेशक को डूडा के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) में हुई गड़बड़ी की विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। जिले के नवाबगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी से कराई गई जांच में परियोजना अधिकारियों के साथ ही आउट सोर्सिंग कर्मचारी अतुल तिवारी, सर्वेयर पंकज, सौरभ, विवेक यादव, सूरज, रवि प्रकाश, आशुतोष पाठक, विकास, शमशेर यादव, एमआईएस आयुष वर्मा, उप जिला समन्वयक राजेश्वर वर्मा, जिला समन्वयक शिवम विश्वकर्मा, सीएलटीसी आशीष चौरसिया आदि को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है।सूडा निदेशक  ने बताया कि जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए गबन के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग आदि के कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं