ब्रेकिंग न्यूज

आजमगढ़ के हिस्ट्रीशीटर ने सुल्तानपुर में कराया 25 लाख की लूट: साढ़े तीन किलो चांदी व 45 ग्राम सोने के जेवरात के साथ 3 गिरफ्तार


सुल्तानपुर आजमगढ़ के निजामाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर मोईनुद्दीन ऊर्फ मिस्टर ने सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत भरथीपुर में सर्राफा व्यवसाई से लूट कराया था। चौदह दिन पूर्व हुई 25 लाख के जेवरात लूट में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साले से रेकी कराया, और फिर अपनी गैंग के दो सदस्यों को आजमगढ़ से भेजकर वारदात को अंजाम दिलाया था। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र सिंह और कांस्टेबल सूरज तिवारी ने लुटेरों को पकड़ने में काफी प्रयास किया है। बता दें कि आजमगढ़ के निजामाबाद थानाक्षेत्र के घूरीपुर के रहने वाले मोईनुद्दीन ऊर्फ मिस्टर पुत्र हफीज उल्ला गैंगेस्टर अपराधी है। उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या HS- 1A है। जानकारी के मुताबिक मिस्टर ने एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन शादियां कर रखी है। जिसमें एक शादी उसने जिले के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत अजीजपुर गांव में मोतीन की बेटी से किया है। ऐसे में खर्च का भार अधिक था, और इसके लिए उसने जरायम के रास्ते को चुना।

गृह जनपद आजमगढ़ में कई लूट, डकैती की वारदातों को कारित करने के बाद उसने सुसराल का रुख कर लिया।साले तौसीफ को उसने रुपयों का सब्जबाग दिखाया अपने जरायम का साथी बना लिया। मिस्टर ने तौसीफ से कहा किसी सोना व्यापारी की रेकी कर सूचित करो। ऐसे में उसने सुदनापुर के सोना व्यापारी सुरेश चन्द्र सोनी की रेकी कर सूचना जीजा को दिया। तब बीते 6 नवम्बर को मिस्टर अपने साथी मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़, नागा उर्फ सुरजीत बारी पुत्र पप्पू बारी निवासी सोढरी थाना निजामाबाद आजमगढ के साथ नेक्सान कार UP32 LR 4063 से सुदनापुर बाजार आया।मिर्जा अरबाज ने रास्ते में जाते समय सुरेश सोनी ज्वैलर्स को टक्कर मार कर नहर पटरी के पहले गिरा दिया। फिर साकिब ने बांस के डंडे से सुरेश के सिर पर मारकर घायल कर दिया। मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर ने तमंचे की बट से सुरेश के सिर पर मार और व्यापारी को लूट लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि लूटे हुए जेवर को लुटेरों ने आपस मे बाट लिया था तथा अपने अपने हिस्से का माल लखनऊ लेकर बेचने जा रहे थे कि उन्हें आज मंगलवार को खरसोमा अण्डर पास के पास पकड लिया गया। लुटेरे साकिब ने पुलिस को बताया कि आज हमारे साथ मिस्टर नहीं आया क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती है उसकी तबीयत खराब थी तथा नागा उर्फ सुरजीत बारी पुनः लूट किया था जेल में हैं । उसने ये भी बताया कि सुरेश सोनी ज्वैलर्स के बारे मे तौसीफ ने पूरी मुखबिरी की थी और घटना के दिन तौसीफ सुदनापुर चौराहे पर ही रूक गया था। पुलिस को आरोपियों के पास से साढ़े तीन किलो चांदी व 45 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं