राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन फिर शुरू
प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। पूरी रात आयोग के दफ्तर के बाहर प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन करते रहे।प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार सुबह राष्ट्रगान के साथ अपने प्रदर्शन की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि मंगलवार को छात्रों के इस आंदोलन में और भीड़ जुट सकती है।फ़िलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
सोमवार सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल है।रात के वक्त भी महिला अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर डटी रहीं। प्रतियोगी छात्र रात भर बोतल पीटकर और नारेबाजी कर अपने प्रदर्शन को जारी रखे हुए थे। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के मद्देनजर आयोग के दफ्तर के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है।बता दें कि प्रतियोगी छात्र UP PCS 2024 और RO/ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि 2 दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा। सोमवार देर रात पुलिस प्रशासन और आयोग के अफसरों ने प्रतियोगी छात्रों के बीच जाकर उनसे बातचीत की थी। उन्हें यह समझाने की कोशिश की गई थी कि यह बदलाव परीक्षाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए किया गया है। हालांकि यह बातचीत पूरी तरह से बेनतीजा रही। अभ्यर्थी कुछ भी सुनने को कतई तैयार नहीं थे।अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है।सुबह 10:00 बजे के बाद आयोग के दफ्तर के बाहर कल की तरह ही फिर से काफी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। उधर सियासी दल भी छात्रों के इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं