सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों में बांटे कंबल व भोजन
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर एवं धर्मशाला बाजार क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने वहां ठहरे जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न होने पाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंदों को भोजन एवं कंबल वितरित कर मानवता और सेवा का संदेश दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही सरकार का उद्देश्य है। ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर न होना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे।निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के इस मानवीय पहल की जरूरतमंदों ने सराहना की। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनसेवा से जुड़े कार्यों को पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं