ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन


लखनऊ प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से  UPPCS प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (RO ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के फैसले के खिलाफ हजारों प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं। पुलिस लाठियां फटकारकर छात्रों को उन्हें खदेड़ा है। इसके बाद भी छात्र सड़कों पर ही जमा हैं। DCP CITY के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस की फोर्स व पैरामिलिट्री जवान तैनात किए गए हैं। दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद है। ASP ट्रैफिक भी फोर्स के साथ डटे हैं। सुबह से दोपहर बाद तक स्थिति यथावत बनी हुई है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आयोग जल्द उनके पक्ष में निर्णय लेगा ऐसा ही आश्वासन माइक से देकर भीड़ को रोक रखा गया है।सोमवार की सुबह कई जिलों और राज्यों से पहुंचे युवक प्रयागराज पहुंचे। उप्र लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका  लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।पुलिस उपायुक्त (नगर) ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को लोकतांत्रिक ढंग से, तय धरना स्थल गिरिजाघर सिविल लाइंस पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है। काफी छात्र वहां चले भी गए हैं, लेकिन कुछ छात्र अभी आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं प्रतियोगी छात्र अंकित पटेल ने कहा कि छात्र पूर्व की तरह एक ही पाली में परीक्षा चाहते हैं जिसके लिए यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रतियोगी छात्रा मनोरमा सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है। उनके मुताबिक अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी तथा छात्र चाहते हैं कि एक ही दिन में परीक्षा संपन्न कराई जाए।आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं