यूपी में 40 लाख मतदाता बढ़े
लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान के बाद जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में 40 लाख मतदाता बढ़े हैं। प्रक्रिया में 1.41 करोड़ नाम काटे गए हैं जबकि 1.81 करोड़ नाम जोड़े गए हैं। मतदाताओं के काटे गए नामों में ज्यादातर डुप्लीकेट मतदाता हैं।नामावली पुनरीक्षण के बाद जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 12 करोड़ 69 लाख 69 हजार 610 हो गई है। यह संख्या पहले 12 करोड़ 29 लाख 50 हजार 52 थी। इस तरह बीते पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार 3.26 फीसदी मतदाता बढ़े हैं।वोटर लिस्ट का प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा जिसके बाद मतदाता आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं