पिकअप ड्राइवर ने खींची नोट , दौड़ पड़ा दूल्हा
मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप हैरान भी हो जाएंगे और हंसी भी आएगी। इसका वीडियो तो इतना गजब का है कि आपको लगेगा कि ये किसी फिल्म का सीन है। दरअसल एक दूल्हे ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया कि उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दूल्हा बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह लपक कर पिकअप पर चढ़ गया। फिर गाड़ी की खिड़की से ही लटक गया।
किसी हीरो की तरह सीधे खिड़की से गाड़ी के अंदर घुस गया। कुछ दूर गाड़ी जाकर रुक गई। फिर सूट बूट वाला ये दूल्हा उतरा और बीच सड़क दना दन ड्राइवर को पीटने लगा।अब दूल्हे के इस कारनामा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूरा विवाद दूल्हे की माला से नोट चुराने के बाद शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ के डुंगरवली गांव का है।वीडियो में देखा जा रहा है कि पिकअप आगे जा रही है।इस पिकअप की खिड़की से गले में नोटो की माला पहना एक दूल्हा लटका हुआ होता है।
गाड़ी के पीछे कुछ और लोग भी दौड़ते है।कुछ दूर तक पिकअप चलती है। इतना देर तक दूल्हा भी खिड़की से लटका रहता है। फिर वे पिकअप की खिड़की से अंदर घुस जाता है।कुछ देर बार गाड़ी रुकती है तो दूल्हा गाड़ी से बाहर आता है। फिर ड्राइवर से मारपीट करने लगता है।बताया जा रहा है कि पिकअप में मौजूद एक युवक ने दूल्हे के गले में पड़े नोटों की माला से एक नोट खींच लिया था। इसके बाद दूल्हा किसी फिल्म के हीरो की तरह गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ा। हालांकि इसके बाद नोट चुराने वाले शख्स ने माफी मांगी।फिर लोगों ने ड्राइवर को छोड़ दिया। फिर कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं