ब्रेकिंग न्यूज

संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 सुल्तानपुर स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रेरणा सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के अवलोकन के पश्चात भारत माता व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन कर संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलायी ।

उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधान परिषद सदस्य ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे हैं। हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास करना चाहिये, जिससे आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।     जिलाधिकारी  ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में सदस्य विधान परिषद, उपस्थित स्वच्छता कर्मियों व अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों का सभी को अपने जीवन में अनुपालन करने की सलाह दी। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि अपने प्रशासनिक जीवन में प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार ही आचरण करें। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने संविधान दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य में विस्तृत प्रकाश डाला। सदस्य, विधान परिषद, जिलाधिकारी  व मुख्य विकास अधिकारी ने वहां उपस्थित सभी स्वच्छता प्रहरियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात  सदस्य विधान परिषद व मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी व रानी लक्ष्मी बाई के के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।   इसी प्रकार जनपद न्यायालय, समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लाकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठ का वाचन कर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, परियोजना निदेशक(डीआरडीए) अशोक सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं