ब्रेकिंग न्यूज

मोबाइल लॉक न खुलने पर सात साल के बच्चे ने माता-पिता के लिए बुला ली पुलिस


आगरा के दयालबाग स्थित राम मोहन विहार क्षेत्र में एक दिलचस्प और अनोखी घटना सामने आई।एक 7 साल के बच्चे ने अपने माता-पिता का मोबाइल लॉक न खुलने पर इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर पुलिस को घर बुला लिया।रात के समय जब बच्चा अपने माता-पिता का फोन देखना चाह रहा था। तो लॉक न खुलने पर गलती से उसने इमरजेंसी कॉल कर दिया।कॉल रिसीव होते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने सतर्कता दिखाते हुए बच्चे से सवाल किया। लेकिन बच्चे ने यहां एक अजीब बयान देते हुए बताया कि मम्मी-पापा ने मारा है।यह सुनते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने जब घर पहुंचकर जांच की तो पाया कि बच्चे को किसी ने नहीं मारा था।उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने केवल लॉक न खुलने पर गुस्से में ये बात कह दी थी।पुलिस ने बच्चे को प्यार से समझाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी।एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों में मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए घातक होता जा रहा है।वे भोजन में कमी चिड़चिड़ेपन और व्यवहार में बदलाव जैसे लक्षण प्रदर्शित कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं