आधारकार्ड बनवाने में नहीं होगी दिक्कत , सभी ब्लाकों में खुलेंगे केंद्र
लखनऊ बीते कुछ वर्षों में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है।जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एडमिशन कराने वाहन खरीदने खाद्य सामग्री प्राप्त करने और संपत्ति के लेन-देन जैसे कई कार्यों में किया जाता है।इस दस्तावेज की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए अधिकांश लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या जिनकी जानकारी जैसे पता जन्मतिथि और मोबाइल नंबर गलत है।ऐसे लोगों को अब आधार कार्ड सेंटर जाने की आवश्यकता होगी।वर्तमान में जिले के निवासियों को आधार कार्ड बनवाने और जानकारी अपडेट करने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इस प्रक्रिया में समय और मेहनत दोनों लगते हैं। लेकिन अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आधार कार्ड केंद्र खोले जाएंगे। जिससे स्थानीय लोगों को आधार सेवा प्राप्त करने में आसानी होगी। वर्तमान समय में जिला मुख्यालय और प्रधान डाकघर और बैंकों में आधार कार्ड बनवाने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों के लिए यह नया कदम बहुत फायदेमंद होगा। अब उन्हें आधार कार्ड बनवाने या जानकारी अपडेट कराने के लिए दूर-दूर से जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल उनका समय बचेगा बल्कि यात्रा संबंधी खर्चे भी कम होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं