ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती: कलेक्ट्रेट पर DM और पुलिस लाइन में SP ने दिलाई मातहतों को शपथ


सुल्तानपुर जिले में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पं. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस बीच सरकारी संस्थानो में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। तहसील और ब्लॉक क्षेत्रो में भी हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई है।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सलामी ली और यहां सभी को शपथ दिलाया।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पं. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। जहां सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी व स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण, वृक्षारोपण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

आज गांधी जयंती के अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक सभागार में नंदौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद को कृषि क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, यूनीक बागवानी, मोटे अनाजों के फुड प्रोसिंग के लिए बीडीओ वैशाली (आईएएस) ने शाल भेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जो क्षेत्र के किसानों के लिए गर्व की बात है। बीडीओ द्वारा ब्लॉक परिसर में पीपल का पौध रोपण कर स्वच्छता अभियान में सफाई करके सभी क्षेत्रवासियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया।

कादीपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक शिव प्रसाद और तहसीलदार घनश्याम भारती ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर झाड़ू लगाकर तहसील परिसर को स्वक्षता प्रदान की। दोनों महापुरुषों  के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। जहां तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं