ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में तीन बदमाशो ने चाकू के बल पर खंगाल डाला एक घर


सुल्तानपुर जिले  में बदमाशों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। यहां बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मिर्जा, मजरे सादुल्लापुर में अज्ञात बदमाशो ने चाकू के बल पर लाखों रुपए क़ीमत के जेवरात व नगदी लूट ली। बेखौफ़ बदमाश घर के अंदर से घटना को अंजाम देकर के फरार हो गए हैं। सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मिर्जा, मजरे सादुल्लापुर गांव की है। उक्त गांव सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग से चंद कदम दूरी पर है।

यहां तीन बदमाश अंसार हुसैन के घर में घुस गए। बदमाशो ने हाथों में धारदार हथियार ले रखा था। तीनो बदमाशो ने घर के अंदर मौजूद महनाज फातमा को धकेला और धड़धड़ाकर कमरे में घुस गए। उस समय घर में केवल फूलजहां, उनकी बहू महनाज और उनकी सास किशोरी बानों मौजूद थी।बताया जा रहा है कि घर के मुखिया अंसार हुसैन किसी कार्य से मुंबई गए हुए हैं। बदमाशों ने चाकू गले पर लगाकर महनाज फातमा को मारपीट कर बेहोश कर दिया। मेहनाज फातमा की सास फूलजहां अलग कमरे में नमाज पढ़ रही थी, उनको घटना की भनक तक नहीं लगी। बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर और नगदी निकाल लिए। जब मेहनाज फातमा की पति पारा बाजार से घर आया तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और उसकी पत्नी महनाज फातमा बेहोश पड़ी हुई थी।

शोरगुल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचे और जांच पड़ताल की। वही,घायल महनाज फातमा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो बदमाश लगभग पचास लाख रूपए का गहना लेकर भागे हैं।

इस संदर्भ में सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि 02.10.2024 को थाना बल्दीराय में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पूरे मिर्जा सादुल्लापुर में जो कि निकट कस्बे से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ पर 03 घर बसे हुये हैं।उसमें से एक घर में 03 चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी तभी घर की एक महिला  द्वारा घटना को अंजाम देते देख लिया जाता है । बदमाशों द्वारा महिला के साथ हाथापाई की गयी तथा घर के पीछे के रास्ते से भाग गये। महिला का प्राथमिक उपचार कराया गया वह अब ठीक है, घर वापस जा चुकी है। चोरी की गयी सामग्री का आकलन परिजनों द्वारा अभी किया जा रहा है। यह बात कि चोरी की सामग्री 50 लाख रुपये है जोकि असत्य है। इस मामले में तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कल लिया गया है। पुलिस की चार टीमें गठित कर लगा दी गयी हैं तथा डॉग स्कॉट, फील्ड यूनिट की टीमों नें निरीक्षण कर साक्ष्य संकल कर लिया है। जल्द ही घटना का अनावरण कर चोरों के विरुध्द कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं