अवैध असलहा लेकर घूम रहे थे,पुलिस ने दौड़ाकर दो को पकड़ा
सुल्तानपुर जिले में दो युवकों को अवैध असलहा रखकर घूमना महंगा पड़ गया है। कुड़वार थाने के सिपाहियों ने कस्बे में दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने लेकर गए। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया जा रहा है।
दरअस्ल सुल्तानपुर में दुर्गापूजा महोत्सव का मेला चल रहा है। इस क्रम में कुड़वार बाजार में भी मेले में भीड़ आई हुई थी। तभी दो संदिग्ध युवक कुड़वार थाने के सिपाही अभिषेक प्रताप और दीवान राम कुमार यादव को दिखाई दिए। दोनों ने अवैध असलहा खोस रखा था। इसकी भनक लगते ही सिपाहियों ने उन्हें घेरकर पकड़ना चाहा तो वो रोड पर सुनसान इलाके की ओर भागे।आखिर में दौड़ाकर दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के भदहरा गांव निवासी संदीप गुप्ता पुत्र राम कृपाल गुप्ता व उतरदहा निवासी प्रदीप यादव पुत्र गंगाराम यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुड़वार चंद्रभान वर्मा ने बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं