ग्रामोद्योग विकास के लिए खादी बोर्ड ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामोद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए आमजन को जागरूक करने और शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय परिसर भदैंया में किया गया, उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक समीर पात्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपना उद्यम स्थापित कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान की अपील की। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम को उपयोगी व प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि इससे समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान में सहायता मिलेगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि ग्रामोद्योग योजनाओं के विषय में आमजन विशेष कर युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से 05 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जायेगा।उक्त जागरूकता कार्यक्रमों में विशेषतः कुशल शिक्षित और जिज्ञासु युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित कर विभागीय योजनाओं और शासकीय सहायता की जानकारी प्रदान की जायेगी, इसी श्रृंखला के तहत प्रथम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया है। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी अनु0मोर्चा की अध्यक्षा सुमन राव एवं मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों आशुतोष मिश्र एवं पुष्कर सिंह सहित सफल ग्रामोद्योगी इकाईयों के संचालकों ने अपने क्षेत्र के विशिष्ट उत्पाद और कलात्मक नवाचार की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश पाल एवं शनी कुमार और ओमप्रकाश आदि व्यवस्था में लगे रहे।
कोई टिप्पणी नहीं