आटे में इस वजह से यूरिन मिलाती थी नौकरानी
गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम करने वाली मेड को आटे में पेशाब मिलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शांति नगर कॉलोनी की रहने वाली रीना (33) नामक मेड की हरकत कैमरे में कैद हो गई। यह घटना तब सामने आई जब घर के मालिक नितिन गौतम की पत्नी रूपम ने देखा कि उनके परिवार के सदस्यों को लीवर में समस्या हो रही है।
गड़बड़ी का संदेह होने पर उसने रसोई में मेड की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी।अधिकारियों ने बताया कि गौतम ने चुपके से अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।जिसमें मेड आटे में पेशाब मिलाती हुई नजर आई।उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और सुबूतों के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मामले में FIR दर्ज की।मंगलवार को रीना को गिरफ्तार कर लिया ।वेव सिटी ACP ने बताया पूछताछ के दौरान मेड ने शुरू में आरोपों से इनकार किया।हालांकि वीडियो सामने आने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।आरोपी महिला ने दावा किया कि उसके मालिक छोटी-छोटी गलतियों के लिए अक्सर डांटेते थे। इस वजह से वह अपने मालिक से नाराज थी। बदला लेने की नीयत से उसने आटे में पेशाब मिलाया था। ACP ने बताया कि रीना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बताया था कि मेड उनके यहां 8 साल से काम कर रही थी। मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी का है।पीड़ित रियल एस्टेट कारोबारी और शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। शुरू में संक्रमण समझकर डॉक्टर को भी दिखाया।लेकिन परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ।पीड़ित परिवार ने कुछ समय पहले ही अपने घर और रसोई में CCTV कैमरे लगवाए थे।CCTV फुटेज में मेड रसोई के अंदर खाने में यूरिन से आटा गूंथती नजर आई।
कोई टिप्पणी नहीं