ब्रेकिंग न्यूज

चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध दूसरे दिन भी प्रदर्शन, SDM को सौंपा गया ज्ञापन


सुल्तानपुर जिले में चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार को दूसरे दिन भी सैकड़ो लोगों का असहयोग आंदोलन जारी रहा। इस दौरान लोग सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर लोगों ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन भी सौंपा है।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथ में एक बड़ा सा बैनर ले रखा था। जिस पर लिखा था 'भुगतान करो या सत्ता छोड़ो, ठग बेईमानो भारत छोड़ो।' बैनर पर एक ओर शहीद उधम सिंह तो दूसरी ओर महात्मा गांधी की तस्वीर लगी हुई है। जिस पर यह भी अंकित है कि सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक कलेक्ट्रेट, तहसील, राजभवन, विधानसभा, सचिवालय आदि के बाहर असहयोग आंदोलन किए जाने की मांग उठाई गई है। यही नहीं लोगों की तीन प्रमुख मांगे हैं, वो यह कि भुगतान के अधिकार गारंटी अधिनियम, जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम के तहत समस्त ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान तुरंत कराया जाए। बेरोजगार निर्दोष एजेंटस को सुरक्षा सम्मान के साथ रोजगार और पूनर्वास का अधिकार दिया जाए। साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदंड देकर हिंदुस्तान को ठगमुक्त, बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित किया जाए।डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मुद्दा बनाकर नागरिक रविवार से नगर के तिकोनिया पार्क में असहयोग आंदोलन के नाम से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना कार्यालय के बाहर नागरिको ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया है। नागरिक कंपनियों को मिल रहे संरक्षण के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। लोगो ने योगी सरकार से मांग कि है कि ऐसे ठग कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।

कोई टिप्पणी नहीं