सुल्तानपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे: बोले-कानून व्यवस्था की प्राथमिक व्यवस्था खराब
सुल्तानपुर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। जहां से वे चौक स्थित व्यापारी भरत सोनी से मिले। उन्होंने जिले के डकैती कांड पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। रोज़ कहीं न कहीं लड़कियों की लाश मिल रही है, बलात्कार कि स्थिति सामने आ रही है, अगर कानून व्यवस्था ठीक होती तो इस तरह जिले में दिनदहाड़े डकैती न पडती, आज तक किसी अपराधी को पकड़ नहीं पाए हैं।माता प्रसाद ने आगे कहा सरकार की जो कानून व्यवस्था को बचाने की प्राथमिक व्यवस्था है वो खराब है। ये बाद में किसी को पकड़ के लोगों को गोली मार देते हैं, किसी का घर गिरा देते हैं अगर कानून व्यवस्था ठीक होती तो इस तरह की घटनाये न होती। उन्होंने योगी सरकार की बुलडोज़र नीति पर भी सवाल खड़ा किया, माता प्रसाद ने कहा सरकार की बुलडोज़र नीति का हमने हमेशा विरोध किया है, गलती कोई करता है ये घर किसी का गिरा देते हैं। ये तानाशाही का प्रतीक है, विधानसभा सभा मे भी मैं प्रश्न उठा चुका हूं।सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए माता प्रसाद ने कहा कि घटनाये होती क्यों हैं? इतनी बड़ी पुलिस फोर्स है उत्तर प्रदेश में उसके बावजूद घटनाये नहीं रुक रही है। सरकार की नीति लचर है, इनका इरादा भी कानून व्यवस्था के लिए सही नहीं है। उन्होंने सरकार पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया, कहा सिर्फ व्यक्ति विशेष पर ही कार्यवाही हुई है, बनारस की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि लचर पैरवी की वजह से अपराधी छूट गए।स्वास्थय विभाग पर भी उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार डॉक्टरों को सुविधा तक नहीं उपलब्ध करवाती। 69 हज़ार शिक्षको की भर्ती में आरक्षण का पालन नहीं हुआ, इको गार्डन में बैठे अभ्यर्थियों से मैं खुद मिला, सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं कर रही,ये सरकार के लिए शर्मिंदगी का मसला है।उन्होंने उपचुनाव पर कहा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। सीटे, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्तर का मामला है वही तय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं