लूट के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुल्तानपुर सोमवार की रात बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़।पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन घायल।अमेठी जिले के रहने वाले हैं तीनों बदमाश।वहीं एसओजी का सिपाही शैलेश राजभर भी बदमाशों की गोली लगने से हुआ घायल।
तीनों बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।पुलिस के अनुसार संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे सभी बदमाश । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्राथमिक सूचना मिली है आज रात करीब 3.30 बजे के आसपास तीन ऐसे लोग संदिग्ध मिले जिसके बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी।
पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की पुलिस के ऊपर उन्होंने फायरिंग की उसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग की तीन लोग उसमें गिरफ्तार हुए, उनको गोली लगी। तीनों का नाम क्रमश- त्रिभुवन , पुष्पेन्द्र और सचिन है ।
प्रथम दृष्टया जहाँ तक पता चल रहा ये वही तीन लोग हैं जो कुछ दिन पहले थाना कोतवाली नगर में सर्राफा ज्वैलर्स के यहाँ पर जो डकैती हुई थी उसमें सम्मिलित है । इस सम्बन्ध में उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। अभी पूछताछ चल रही है जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है उसका भी इलाज चल रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं