ब्रेकिंग न्यूज

रोडवेज बस ने PRV वाहन को पीछे से मारी टक्कर , दो की मौत


 महोबा जिले में मंगलवार रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने PRV पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में PRV वाहन में सवार एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद रोडवेज बस ने एक राहगीर को भी रौंद दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे घायल सिपाहियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया।दरअसल आपको बता दें कि रफ्तार के चलते भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है।  तेज रफ्तार रोडवेज बस ने PRV पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।  जिससे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  बताया जाता है कि डायल 112 ड्यूटी में संचालित PRV 6329 चालक हेड कांस्टेबल अब्दुल हक अपने साथी हेड कांस्टेबल बेचन लाल और सिपाही सुभाष चंद्र के साथ कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के निर्धारित बिंदु पर ड्यूटी के लिए निकले थे। तभी चंद्रावल रोड मोड पर जैसे ही PRV वाहन पहुंचा तभी पीछे से आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तेज रफ्तार बस चालक भाग निकला।  स्थानीय लोग बताते है कि जैसे ही उक्त बस शहर के परमानंद तिराहे पर पहुंची तो उसने वहां एक अज्ञात राहगीर को भी रौंदकर लहूलुहान कर डाला।  घटना को अंजाम देकर महोबा डिपो की बस को रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी कर आरोपी चालक फरार हो गया।  रोडवेज बस की टक्कर से पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।  जहां बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे खून से लथपथ घायल सिपाहियों को बाहर निकाला गया। आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर  ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद कांस्टेबल सुभाष चंद्र को मृत घोषित कर दिया।  जबकि अज्ञात राहगीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल अब्दुल हक और हेड कांस्टेबल बेचन लाल का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है।  सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।  दोनों शवों को मोर्चरी हाउस में रखवाकर और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित किया गया हैं। जबकि अज्ञात राहगीर मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है‌। 

कोई टिप्पणी नहीं