राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर
लखनऊ नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ ने जानकारी दी है कि सत्र 2024 के लिए जनपद लखनऊ के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसायों की रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश प्रक्रिया जारी है।उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया है, 22 सितंबर 2024 सायं 05ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, वे पूर्व चयनित अभ्यर्थी, जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, या जिनका अभी तक प्रवेश नहीं हो सका है, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।अभ्यर्थियों को जनपद के किसी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपने आवेदन पत्र, रैंक पत्र, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र और ऑनलाइन आवेदन की प्रति के साथ प्रार्थना पत्र जमा करना होगा।उल्लेखनीय है कि यह प्रक्रिया उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका है, जो अब तक प्रवेश लेने में असमर्थ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं