बदसलूकी से परेशान दरोगा रेल की पटरी पर लेटा
अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी में तैनात एक दरोगा ने रेलवे लाइन की पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मी दरोगा को समझा बुझाकर थाने ले आये। बताया जा रहा है कि दरोगा सचिन कुमार कोर्ट में हुई बदसलूकी से परेशान होकर आत्महत्या करने पहुंचा था। उसका आरोप है कि उसने बाइक चोर गैंग के 5 अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उसी दौरान दरोगा से मजिस्ट्रेट के द्वारा अभद्रता की गई।घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए दरोगा सचिन कुमार ने बताया कि एक बाइक चोर गैंग के 5 अभियुक्तों को उनके द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। तभी मजिस्ट्रेट द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। उन्हें शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बाइक चोरों के साथ खड़ा रखा गया।साथ ही उन्होंने बताया कि हर 10 मिनट बाद मजिस्ट्रेट द्वारा अपने विश्रामगृह में बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और कहा गया कि तुम लोग इन लड़कों को फर्जी पकड़ कर लाए हो।इसी बात से परेशान होकर दरोगा सचिन कुमार रेल की पटरियों पर जाकर लेट गया। जैसे ही इसकी सूचना थाने को हुई तो सभी पुलिसकर्मी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।इसके बाद दरोगा को समझा बुझाकर थाने ले आया गया। इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं