Instagram पर युवक ने की आपत्ति जनक टिप्पणी , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सुल्तानपुर जिले में सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम व माता सीता पर विशेष समुदाय के युवक ने अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की। पुलिस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। मामला कुड़वार क्षेत्र के धरावां गांव से जुड़ा है।गांव निवासी नदीम पुत्र अंसार ने सोशल मीडिया की साइट Instagram पर हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम व माता सीता के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।मामले की जानकारी होते ही उपनिरीक्षक रामबाबू की तहरीर पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।वही मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी युवक ने अपनी आईडी से पोस्ट किया है कि मेरी आईडी कोई हैक कर लिया था उसमें गलत कमेंट कर दिया जब मुझे पता चला तो मैंने डिलीट कर दिया उसमें मेरी कोई गलती नहीं है।प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं