ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया हाइवे पर बस की टक्कर से युवक की मौत


सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर अनुबंधित बस ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक समेत बस के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम में भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक सवार एक युवक सुल्तानपुर की ओर से कादीपुर की ओर जा रहा था। अभी बाइक सवार युवक लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया केलहन, डढ़वा के पास पहुंचा था कि तभी कादीपुर की ओर से आ रही एक अनुबंधित बस ने उसे टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से युवक जहां बस के चक्के के नीचे आ गया वही उसकी बाइक भी चक्के के नीचे आई। युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। लोगों ने दौड़ाकर बस को रुकवाया और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान शुरू किया। आधार कार्ड से युवक की पहचान अम्बेडकर नगर के बेवाना थाना अंतर्गत विश्रामपुर निवासी रिवान पुत्र इलियास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि अनुबंधित बस को कोतवाली ले जाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं