गाय पालने पर पशुपालकों को मिलेगा अनुदान
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण पोषण के लिए सहभागिता योजना शुरू की गई है। जिससे जुड़कर आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण पोषण के लिए चलाई जा रही सहभागिता योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी गौशाला से गोवंश लेकर उनका भरण पोषण करें।उसके एवज में सरकार गौवंश का संरक्षण करने वाले व्यक्ति को 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध कराएगी। यानी कि महीने में एक पशु पर 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।आप भी इस योजना से जुड़कर निशुल्क गाय लेकर गौ सेवा भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक इस योजना के तहत एक व्यक्ति अधिकतम 4 गोवंश ले सकता है। प्रति गोवंश 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उसे मिलेंगे। यानी की 4 गोवंश पर आप घर बैठे 6000 रुपए प्रति माह की कमाई करने के साथ ही गौ सेवा भी कर सकते हैं।सहभागिता योजना के तहत गोवंश लेने के लिए आपको अपने निकटतम पशु चिकिसालय में सहभागिता योजना के फार्म भर करके जमा करने के साथ ही एक शपथ पत्र भी देना होगा। उसके बाद आप गोवंश ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं