ब्रेकिंग न्यूज

लापता युवक का गोमती नदी में मिला शव


सुल्तानपुर जिले में लापता युवक का शव गुरुवार को गोमती नदी में उतरता मिलने से हड़कंप मच गया है। कुड़वार पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम में भेजा है। परिवार में घटना से कोहराम मचा हुआ है 3 बच्चे पिता की मौत से अनाथ हुए हैं।मामला जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत भंडरा बाजार का है। गांव निवासी महेश (41) पुत्र सजन लाल बुधवार दोपहर को लापता हो गया था। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढ़ी और काफी तलाश किया।

लेकिन जब महेश का कुछ पता नहीं चला तब पारिवारिजनो ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराया। पुलिस केस दर्जकर हरकत में आ गई और महेश की तलाश शुरू किया। इस बीच गुरुवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तिरछे निरसहिया गांव के पास नदी में एक शव उतरता पाया गया है। जिस पर कुड़वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। जहां परिजनों ने शव की पहचान कराया। थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही मृतक की मौत से मां सुशीला, पत्नी रंजना,  पुत्र कृष्णा, बेटी पलक व पुत्र वंश का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं