यूपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी
लखनऊ यूपी में मौसम ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है।प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश का ये सिलसिला आज भी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।इस बीच पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है।भारी बारिश को देखते हुए लोगों को आज भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से हमीरपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, कासगंज, पीलीभीत, सीतापुर में आज स्कूल बंद रहेंगे. कई जगहों पर बारिश आफ़त बनकर बरसी है। बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई।इनमें मैनपुरी में पांच जबकि जालौन और बांदा में दो-दो लोगों एवं एटा में एक व्यक्ति ने जान गंवायी।मौसम विभाग ने अवध और रुहेलखंड क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक जिलों में बहुत अधिक बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं की चेतावनी जारी की है। राज्य के राहत आयुक्त ने कहा हाल की बारिश को देखते हुए अधिक वर्षा जिलों को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए बाढ़ PAC/SDRF/NDRF की टीमों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक आज बिजनौर, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, कासगंज एटा, मैनपुरी, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, नोएडा, बुलंगशहर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा व आसपास के इलाक़ों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं