आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
लखनऊ यूपी में गुरुवार से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वांचल और पश्चिम यूपी के कई जिलों में माध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान पुरवईया चलने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिली। प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, अमेठी, कन्नौज, मथुरा अलीगढ़ और बुलन्दशहर में हल्की से माध्यम बारिश हुई।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को पूर्वांचल के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।हालांकि 27 और 28 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को करीब 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान हैं।पूर्वांचल के जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ प्रयागराज समेत आस पास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। 28 सितंबर को पूर्वी यूपी के साथ ही पश्चिम यूपी में भी कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली। बादलों की आवाजाही की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को भी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। हालांकि शुक्रवार को लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं