ब्रेकिंग न्यूज

कार के अंदर थे 6 लड़के और 1 लड़की , पुलिस ने मारा छापा


अम्बेडकर नगर जिले में पिछले 3 दिन के अंदर चलती कार में संबंध बनाने के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र में हैरान करने वाले मामले सामने आए हैंपुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है शनिवार को बसखारी थाना क्षेत्र में एक कार में एक लड़की के साथ 6 लड़के आपत्तिजनक अवस्था में मिले थे मंगलवार को बेवाना थाना क्षेत्र में एक गाड़ी में एक लड़की के साथ 2 लड़के पकड़े गए पुलिस ने 19 कंडोम भी बरामद किए हैं पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैमंगलवार को अम्बेडकरनगर के थाना बेवाना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लड़के और 1 लड़की को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि रात में गश्त के दौरान रसूलपुर दियरा महरुआ सर्विस रोड पर एक कार को रोका गया कार में आपत्तिजनक हालत में 2 लड़के और 1 लड़की मिली पुलिस ने कार से 3 पैकेट कंडोम, 4 मोबाइल फोन और 2600 रुपये नकद बरामद किएआरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैइससे पहले थाना बसखारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी सड़क पर चलती कार में 1 लड़की के साथ 6 लड़के सामूहिक रूप से आपत्तिजनक अवस्था में मिले थे पूछताछ हुई तो पता चला कि देह व्यापार का रैकेट चल रहा था 6000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लड़की को इस काम के लिए बुलाया जाता था इस मामले में आजमगढ़ के महुआ निवासी सतीश कुमार, आलापुर के आमा दरवेशपुर निवासी शिवम यादव, अमृत लाल, नसीरपुर निवासी पवन, मुकेश यादव व कटका के बनपुरवा निवासी ऋतिक के साथ युवती को भी जेल भेज दिया गया हैएक आरोपी सतीश बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर के पद पर पोस्टेड है पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था

कोई टिप्पणी नहीं