UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी (नागरिक पुलिस) UPPRPB के पदों पर भर्ती की पुनर्परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में किया जाना है। जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र (UP Police Constable Admit Card 2024) आज यानी 20 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकते हैं।हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आज सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।जिनको परीक्षा तिथि 23 अगस्त आवंटित की गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी (नागरिक पुलिस) UPPRPB ने उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (UP Police Constable Exam Admit Card 2024) उन्हें आवंटित परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किए जाने की घोषणा की थी। इस क्रम में जिन उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि 24 अगस्त आवंटित की गई है। वे अपना प्रवेश पत्र बुधवार, 21 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं