एसपी ने स्वाट टीम को किया भंग
लखनऊ बलिया वसूली कांड में कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम को भंग करते हुए टीम के सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्वाट टीम को भंग कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी व उनकी टीम के 6 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसकी जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई का कनेक्शन नरही वसूली कांड से है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है।इसको लेकर विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।सूत्रों का दावा है कि नरही वसूली कांड में प्रथम दृष्टया स्वाट टीम की लापरवाही खुलकर सामने आई है। टीम ने डीआईजी की कार्रवाई से पूर्व न तो इस तरह की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी और न ही अपने स्तर से कोई कार्रवाई की। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम को भंग करने का आदेश जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं