ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा


सुल्तानपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाहिताओं की दोबारा शादी कराई जा रही है। इनमें ऐसी महिलाएं भी शामिल है जिनके बच्चे भी हैं। 11 और 12 जुलाई को बल्दीराय व कुड़वार ब्लाक में हुए विवाह को लेकर इस घोटाले का राजफाश हुआ है।पड़ताल में पता चला कि बल्दीराय ब्लॉक के महुली के भगेलूराम की पुत्री शांती की शादी उमरा में हो चुकी है। इनके एक साल का बच्चा भी है। विवाहिता ने स्वीकार किया कि 12 जुलाई को कुड़वार ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसकी दोबारा शादी कराई गई। इसके बदले गांव की एक महिला ने 10 हजार रुपये लिए। उनके बैंक खाते में योजना के 35 हजार रुपये आ गए हैं।इसी गांव की दुखछोर की बिटिया रीतू कहती हैं कि उनकी शादी कांपा में हुई है। योजना का लाभ दिलाने के लिए विवाह के पहले दो हजार की मांग की गई, जिसमें से 1500 रुपये दे दिए थे। कुल 10 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। ग्रामीणों ने सामूहिक विवाह की सूची में शामिल कुछ नामों के बारे में अनभिज्ञता जताई। एक साथ गांव की 24 कुंआरियों की सूची पर सभी ने हैरत जताई।इसी तरह भखरी की भी 10 युवतियों का विवाह संदेह के घेरे में है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ नामों के अलावा अन्य हमारे गांव की लड़कियां नहीं हैं। भखरी गांव की चंद्ररेखा की शादी भी पूर्व में हो चुकी है। योजना के दर्पण पोर्टल पर महुली में आवेदनों की संख्या 29 अंकित है। स्वीकृत आवेदन 35 और 31 का विवाह होना दिखाया गया है। इतने खाते में धन भेजा गया यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए आवेदनकर्ताओं की पात्रता का परीक्षण किया जाता है लेकिन पंचायत सचिव इससे इन्कार करते हैं। उनका कहना है कि सामूहिक विवाह से संबंधित कोई सूची पात्रता या अपात्रता के सत्यापन के लिए नहीं आई थी।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से पंचायत सचिव व उसके बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन करने वालों की पात्रता का परीक्षण करते हैं। उसके बाद जो सूची तैयार कर जिला मुख्यालय आती है उसी के अनुसार विवाह संपन्न कराकर योजना का लाभ दिया जाता है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं