रील के शौक में दर्जनों बार खतरे में डाली रेल यात्रियों की जिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज जिले से एक ऐसा सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक यू ट्यूबर महज रील बनाने के शौक में ट्रेन की पटरियों पर ऐसे भारी सामान रखता है।जिसमें हमेशा तेज रफ्तार ट्रेन के पलटने का खतरा बना रहता है। ट्रेन आने से पहले वह पटरियों पर कभी पत्थर रखता है तो कभी साइकिल कभी रसोई गैस का छोटा सिलेंडर तो कभी मिक्सी. कुल्हाड़ी - कील और छड़ जैसे सामान भी वह रेलवे ट्रैक पर रखकर उसके वीडियो बनाता हुआ नजर आता है।
ट्विटर अकाउंट पर इस यूट्यूबर के वीडियो अपलोड किए जाने के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आई और उसने गुलजार शेख नाम के इस यू ट्यूबर को गिरफ्तार कर उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया। यूट्यूबर के खिलाफ RPF ने केस दर्ज के कार्रवाई शुरू कर दी है गुलजार शेख पिछले कई सालों से रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान रखकर ट्रेनों के गुजरने के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रहा था।लेकिन इससे पहले उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज की गंगानगर जोन की नवाबगंज थाना पुलिस ने यूट्यूबर गुलजार शेख को बृहस्पतिवार की शाम को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि वह रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर वीडियो बनाता था।
जिसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था।यूट्यूबर के खिलाफ RPF की ओर से रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती के मुताबिक यूट्यूबर गुलजार शेख को नवाबगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया है।उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई RPF की ओर से की जा रही है।डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक एक ट्वीट के माध्यम से पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया था।
कोई टिप्पणी नहीं